Home छत्तीसगढ़ 50 फीसदी मतदान केंद्रों की होगी CCTV कैमरे से निगरानी, अंतिम चरण...

50 फीसदी मतदान केंद्रों की होगी CCTV कैमरे से निगरानी, अंतिम चरण में तैयारी

88
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और पारदर्शिता को लेकर इस बार केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गंभीर है. हालात यह है कि एक-एक मतदान केंद्रों की निगरानी करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, इसके लिए 50 फीसदी मतदान केंद्रों में तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लगाए जाएंगे. बाकी मतदान केंद्रों की निगरानी अन्य माध्यमों से की जाएगी. रायगढ़ जिले में 543 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे की नजर में मतदान होगा. यहां कैमरे लगाने का काम चालू है, आज यानी बुधवार (15 नवंबर) शाम या फिर 16 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष हिदायत दी गई है.

चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र में कोई अप्रिय वारदात न हो. निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव हो. इसके लिए इस बार केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गंभीर है. इसके तहत हर मतदान केंद्रों की विशेष तौर पर निगरानी करने कहा गया है. इसमें सबसे खास बात यह है कि 50 फीसदी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. इसका डायरेक्ट कनेक्शन जिला निर्वाचन शाखा से जुड़ा रहेगा. इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक टीम तैनात रहेगी. किसी भी बूथ में किसी तरह की अप्रिय हलचल होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सकता है. रायगढ़ जिले के चार विधानसभाओं लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें चारों विधानसभा के 543 सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा लगेगा.

CCTV कैमरे से मतदान केंद्रों की निगरानी

किसी विधानसभा में सौ तो किसी में डेढ़ सौ मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. हर विधानसभा में अनुमानित 135 मतदान केंद्रों में लगाने का टारगेट है, लेकिन जहां मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है, वहां ज्यादा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. इसके लिए निर्वाचन शाखा की ओर से केंद्रों की सूची सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली एजेंसी को दी गई है. रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में सबसे अधिक 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

हालांकि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रायगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 292 मतदान केंद्र है, लेकिन इसमें 59 मतदान केंद्र सारंगढ़ जिले के सरिया तहसील में शामिल है. इसके कारण केवल रायगढ़ विधानसभा में 233 मतदान केंद्रों की ही गणना इस जिले के हिसाब से की जा रही है. धरमजयगढ़ में सबसे कम 281 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लैलूंगा में 282 मतदान केंद्र है. इसमें से हर विधानसभा में 50-50 फीसदी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here