Home छत्तीसगढ़ आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, CM बघेल का चार सीटों पर धुआंधार...

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, CM बघेल का चार सीटों पर धुआंधार रोड शो

90
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) के दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार बुधवार शाम 5 बजे थम जाएगा. इससे पहले राजनीतिक दलों के बड़े नेता बुधवार सुबह से ही धुआंधार प्रचार के लिए निकल चुके हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) चार विधानसभा में रोड शो कर रहे हैं. जिनमें दुर्ग शहर विधानसभा, भिलाई नगर विधानसभा, वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब 2:30 बजे दुर्ग पहुंचे और दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उनके रोड शो के तहत काफिला धमधा नाका अंडर ब्रिज, भारत माता चौक, सिकोला बाजार, धमधा रोड, सूर्या होटल, तितुरडीह, शहीद भगत सिंह स्कूल, सिंधिया नगर, रायपुर नगर, रायपुर नाका अंडरब्रिज और वार्ड 48 बस्ती चौक से होकर गुजरा.

इन इलाकों से होकर सीएम का रोड शो
सीएम भूपेश बघेल का रोड शो का अगला पड़ाव वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को बनाया गया, जहां वह स्मृति नगर से सूर्या माल, एम.जे. कॉलेज, अवंति बाई चौक, गदा चौक, इंदिरा चौक, गुरुद्वारा, सुन्दर नगर, बैकुण्ठ धाम से होकर गुजरे. सीएम बघेल का अगला रोड शो भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए तय किया गया. जहां उनका काफिला छावनी चौक, केनाल रोड चौक, गौतम नगर शिवालय, बापु नगर गुरुद्वारा, पीपल पेड स्कूल, श्री राम चौक, ओम लॉज चौक, सुभाष चौक, देवांगन मेडिकल स्टोर, असरफी चौक से गुजरा. सीएम भूपेश के रोड शो का आखिरी पड़ाव अहिवारा विधानसभा क्षेत्र है जहां वह डबरा पारा भिलाई-3 से हनुमान मंदिर चरोदा तक रोड शो करेंगे.

आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार प्रसार
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्र के लिए हो चुका है. वहीं अब दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं आज शाम 5:00 बजे छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार- प्रसार थम जाएगा. इस दौरान प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here