सरगुजा संभाग में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद (Paddy Procurement) शुरू हुए 14 दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक मात्र 11 किसानों के धान की ही बिक्री हो पाई है. जिससे उपार्जन केंद्रों में 598.40 क्विंटल धान का संग्रहण हुआ है. सरगुजा में अभी तक 6 किसानों से 359.20 क्विंटल धान खऱीदा गया है जबकि बलरामपुर (Balrampur) में 2 किसानों से 117.60 क्विंटल, कोरिया में 121.60 क्विंटल धान की खरीद हुई है जबकि सूरजपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिला में अभी तक किसानों की बोहनी नहीं हो पाई है. .
वर्ष 2023-24 में सरगुजा संभाग में कुल 153 समितियों के माध्यम से 203 उपार्जन केंद्रों में धान खऱीदा जाएगा जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, एमबीसी जिले में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 2 लाख 8 हजार 610 है. जिसमें 2 लाख 69 हजार 215 हेक्टेयर से धान खरीदी का लक्ष्य है. सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा के कारण किसान धान की खेती में पिछड़े थे. जिसके चलते अभी भी धान का बड़ा रकबा कटाई के लायक तैयार नहीं हो पाया है. लंबी अवधि की फसल में हरापन होने के साथ ही धान आ रहे हैं. अन्य किस्म के धानों की भी कटाई में अभी तक तेजी नहीं आ पाई है. जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में पहुंचने वाले किसानों की संख्या काफी कम है. एक से डेढ सप्ताह में धान खरीदी में तेजी आने का अनुमान है.
एक साल में भी नहीं उठ पाया 1550 क्विं. धान
बीते वर्ष संभाग में 189 उपार्जन केंद्रों में 1 लाख 63 हजार 346 किसानों से 84 लाख 7 हजार 604 क्विंटल धान की खरीदी हुई थी, लेकिन एक साल गुजर जाने के बावजूद 1550 क्विंटल धान का उठाव नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और एमसीबी जिले में धान उठाव शत प्रतिशत हुआ था. जबकि सरगुजा जिले में 45 हजार 153 किसानों से 23 लाख 83 हजार 246 क्विंटल धान की खरीदी हुई थी, जिसमें से 23 लाख 81 हजार 696 क्विंटल धान का उठाव हो पाया जबकि शेष 1550 क्विंटल धान का उठाव एक साल में भी नहीं हो सका.