Home छत्तीसगढ़ पूरक परीक्षा के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम...

पूरक परीक्षा के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम टेबल, जानें कब होंगे एग्जाम

81
0

इस बार कॉलेज की परीक्षा में दो विषय में असफल रहे विद्यार्थियों को भी पूरक की पात्रता दी गई है. ऐसे विद्यार्थियों को पास होने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है. इनके लिए अगले माह पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम तय करते हुए टाइम टेबल जारी किया है. कोरबा (Korba) जिले के कॉलेजों से इन पूरक परीक्षाओं में करीब साढ़े छह सौ छात्र छात्राएं शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा सत्र 2022-23 में पूरक और दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से अभी भी पूरक परीक्षा के फार्म भरवाए जा रहे हैं. बिना विलंब शुल्क के 20 नवंबर तक तो विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को 25 नवंबर तक का समय दिया गया है.
इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) बिलासपुर (Bilaspur) के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा की टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. पूरक परीक्षा सात दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कोरबा जिले में 23 शासकीय और अशासकीय कॉलेज हैं. इन कॉलेजों से पूरक परीक्षा में 650 के करीब छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिनके द्वारा पूरक परीक्षा के लिए आनालइन आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं. पूरक और दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को असुविधा से बचाने के लिए प्रक्रिया पूरी करने पर्याप्त समय दिया गया है.

दो पाली में आयोजित होंगी परीक्षाएं
यहां तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना कराने वाले छात्र-छात्राओं के मार्क्स बढ़ने पर अगर वे पूरक पात्र होते हैं, तो उन्हें भी अंतिम दिवस से एक दिन पूर्व तक प्रक्रिया पूरी करने अवसर दिया गया है. बहरहाल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पूरक परीक्षा की समय सारणी के अनुसार परीक्षा सात दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी. पूरक परीक्षा यूनिवर्सिटी में दो पाली में आयोजित होने वाली है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. कमला नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो निर्धारित नियमों के अनुसार पूरक की पात्रता रखते हैं, वे समय रहते अपने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र इस अवसर का लाभ उठाकर नतीजे सुधारने का एक और प्रयास कर सकते हैं.

फॉर्म के साथ पूरक की अंकसूची जमा करनी होगी
उल्लेखनीय होगा कि विश्वविद्यालय से जारी सर्कुलर के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं ने पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था और परिणाम जारी होने के बाद वो पूरक घोषित किए गए हैं. उन्हें पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेज जमा करने के समय पूरक के पात्र हैं. इसकी अंकसूची भी अन्य दस्तावेजों के साथ जमा करनी है. ऐसा इसलिए कि दस्तावेजों से पता चल सके कि वो पूरक परीक्षा के लिए पात्र हैं या नहीं. पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद भी कुछ विद्यार्थी पास हुए पर अधिकांश का रिजल्ट नहीं बदला है. ऐसे में इन छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार और परीक्षा देने का मौका दिया है. इसके लिए परीक्षा फार्म भराया जा रहा है. इन छात्रों को अगली कक्षा में अस्थाई प्रवेश लेना था, लेकिन फीस वापस नहीं होगी. इसके डर से प्रवेश नहीं लिया है.

फीस वापसी के विकल्प के अभाव में नहीं लिया अस्थाई प्रवेश
इधर शासकीय कॉलेजों ने पूरक आए छात्रों के स्थान पर प्राइवेट छात्रों को प्रवेश दे दिया है. अब अगर ये पूरक परीक्षा में पास भी होते हैं तो प्रवेश लेने में परेशानी होगी. इस संबंध में अभी तक न तो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और न ही उच्च शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी किया है, इससे छात्र असमंजस में हैं. विश्वविद्यालय ने 10 नवंबर तक प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्रों को नामांकन करने का मौका दिया था. फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी फार्म नहीं भर पाए हैं. इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने बिना विलंब शुल्क के 20 नवंबर तक नामांकन फार्म भरने का मौका दिया है. 21 से 30 नवंबर तक विलंब शुल्क फार्म भरवाए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here