Home छत्तीसगढ़ रात के समय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे सरगुजा के तीनों विधायक, साफ-सफाई...

रात के समय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे सरगुजा के तीनों विधायक, साफ-सफाई को लेकर जताई नाराजगी

26
0

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं रही है. इस अस्पताल में कमियों और प्रबंधन के कारनामों को लेकर राजनीति भी खूब होती रहती है. लेकिन अबकी बार प्रदेश में सरकार बदल गई और बीजेपी अस्पताल को लेकर विपक्ष को राजनीति करने का कोई मौका नहीं देना चाहती. शायद यही वजह है कि शनिवार की रात सरगुजा जिले के तीन विधायकों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और जहां-जहां कमियां पाई गई उसे दो-तीन दिन के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं.

दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने, एंबुलेंस कर्मियों द्वारा मरीजों के परिजनों से खर्च के नाम पर वसूली, साफ पानी, शौचालय में साफ-सफाई, खाना इत्यादि को लेकर लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान अंबिकापुर के विधायक टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री थे. तब भी अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही थी. वहीं हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सरगुजा जिले की तीनों सीट अंबिकापुर, सीतापुर और लुण्ड्रा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक चुनकर आए, और तीनों ही विधायकों ने एक साथ शनिवार की रात अस्पताल का निरीक्षण किया.

सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचे
अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो व लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज बीती रात मेडिकल अस्पताल में पहुंचे और वार्डों में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं विधायकों के निरीक्षण में पहुंचने की सूचना पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के इस दौरान मरीजों को होने वाली समस्याओं सहित अस्पताल में पसरी गंदगी को देखते हुए तत्काल अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने कहा गया. इस दौरान मरीज से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और डॉक्टरों बेहतर उपचार करने को कहा गया.

‘व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारें’
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के लिए आए हुए थे. जिसमें कई अव्यवस्थाएं देखी गई है. प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारें और इलाज कराने आते हैं उनको सुविधा मिले. निरीक्षण में गंदगी होना और इलाज कराने आने वालों का समय पर इलाज नहीं होना, ऐसी बातें सामने आई. इन कमियों को तत्काल दूर किया जाएगा. एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया गया, उसमे भी गंदगी देखी गई है. उसे भी ठीक करने कहा गया है. जिला अस्पताल है बेहतर से बेहतर इलाज होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here