विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने संगठन के स्तर पर बड़ी नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की जगदलपुर सीट से विधायक किरण सिंह देव बीजेपी के राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वो अब अरुण साव की जगह लेंगे. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. वो पहली बार के विधायक हैं. इसके पहले जगदलपुर के मेयर रह चुके हैं. साथ ही संगठन और आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज भी बस्तर जिले से ही सांसद हैं. अब दोनो ही पार्टियों के प्रदेशाध्यक्ष बस्तर जिले से हैं. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बस्तर का इलाका महत्वपूर्ण माना जाता है.
BJYM से शुरू किया राजनीतिक सफर
अब तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष के पद पर अरुण साव आसीन थे. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्हें राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. इसके बाद ही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की है. जगदलपुर बस्तर संभाग की एकमात्र ऐसी सीट है, जो अनारक्षित है. बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले किरण सिंह देव पार्टी की बस्तर जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह 2009 में 2014 तक जगदलपुर नगर निगम के महापौर रहे. वह बीजेपी संगठन में और भी कुछ दायित्वों को संभाल चुके हैं.
इस बार 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीता चुनाव
इस बार के विधासनभा चुनाव में किरण सिंह देव ने 29 हजार 834 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार जतिन जायसवाल को हराया. 61 साल के किरण सिंह रियासत कालीन जमींदार परिवार से रिश्ता रखते हैं. साल 2009 के नगरीय निकाय चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार उमाशंकर शुक्ल को 27 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया था.