संसद भवन में विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा है. कांग्रेस (Congress) के तीन सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया है जिनमें दीपक बैज (Deepak Baij) भी शामिल हैं जो कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर (Bastar) सीट से सांसद हैं. दीपक बैज के अलावा नकुलनाथ और डीके सुरेश को सस्पेंड किया गया है. अब तक निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है. संसद की कार्यवाही में बाधा पैदा करने के आरोप लगाते हुए इन्हें सस्पेंड किया गया है.
संसद के शीतकालीन सत्र में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में चूक देखने को मिली जब विजिटर गैलरी में मौजूद दो लोग हॉल में कूद गए थे. हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक के मामले में विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग कर रही है. वहीं, इसके अगले ही दिन यानी 14 दिसंबर से सांसदों के निलंबन का सिलिसिला शुरू हो गया.
सुरक्षा में चूक, सांसदों का निलंबन
उधर, निलंबित सांसदों ने संसद के परिसर की सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना विवादों में बना हुआ है. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी सत्तारूढ़ पार्टी घेर रही है. खुद जगदीप धनखड़ ने इस मिमिक्री को अपमानजनक करार देते हुए कहा था कि मेरा मजाक उड़ाइए लेकिन मेरे पद का मजाक उड़ाना उचित नहीं.
धनखड़ की मिमिक्री, हंगामे भरा रहा अब तक का सत्र
वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने धनखड़ के समर्थन में प्रश्नकाल के दौरान एक घंटे खड़े रहकर कार्यवाही में शामिल होने का फैसला किया था. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मिमिक्री मामले में उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया था. संसद की इस घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा था. उधर, संसद में चल रहे हंगामे के बीच गुरुवार को राज्यसभा में टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 को पारित कर दिया गया है. बता दें कि संसद का सत्र 22 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.