Home छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों ने किए नक्सलियों के कई ठिकाने ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार...

सुरक्षाबलों ने किए नक्सलियों के कई ठिकाने ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 4 नक्सली गिरफ्तार

45
0

कांकेर (Kanker) जिले के अबूझमाड़ इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एसटीएफ (STF),डीआरजी (DRG) और बीएसएफ (BSF) की संयुक्त जवानों की टीम ने नक्सलियों की देसी बीजीएल (बैरल ग्रेनाइट लांचर) बनाने वाली फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही उनके अस्थाई कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद किया है. दरअसल, अबूझमाड़ इलाके में अस्थाई कैंप बनाकर नक्सली देसी बीजीएल तैयार करते थे. इतना ही नहीं यहीं से वो पूरे बस्तर संभाग में इस बीजीएल की सप्लाई करते थे.

जवानों की टीम ने ध्वस्त की गई नक्सलियों की फैक्ट्री से ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन, जनरेटर और बैंच क्लैपिंग मशीन बरामद की है. वहीं कांकेर पुलिस की एक दूसरी टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद इलाके से चार नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी नक्सली गढ़चिरोली और कांकेर जिले के इलाकों में सक्रिय थे. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पांच जिलों कांकेर, नारायणपुर सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में नए साल से नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है.

नक्सलियों के अस्थाई कैंप ध्वस्त
कांकेर जिले में एसटीएफ, डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त जवानों की टीम ने अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कांकेर, नारायणपुर और गढ़चिरोली के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव ऊरचापाल, परैधि, पांगुर, टेकामेटा और मुसपर्से के इलाकों में बीते 12 जनवरी से 17 जनवरी तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कई जगहों पर पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद सुरक्षा बल ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त करते हुए वहां से बड़ी मात्रा में उनके डंप हथियार और विस्फोटक सामान बरामद कर लिया.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने क्या कहा
सुंदरराज पी ने बताया कि मुसपर्से इलाके में नक्सलियों ने देसी बैरल ग्रनेड लांचर बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी. यहां नक्सली बीजीएल तैयार करते थे. इस कैंप को भी जवानों ने ध्वस्त कर दिया. इस फैक्ट्री से ड्रिलिंग मशीन और पंचिंग मशीन बरामद की. आईजी ने बताया कि इस जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया. जब्त विस्फोटक में जवानों ने बाइपेड ग्रनेड लॉन्चर, बीजीएल शैल 14 नग, मजल लोडिंग वैपन दो नग, एयर राइफल दो नग,12 बोर की बंदूक एक नग, इंसास मैग्जीन तीन नग, जनरेटर, नक्सली वर्दी और भारी मात्रा में राशन का सामान बरामद किया है.
अलग-अलग जिलों में नक्सलियों से हुई मुठभेड़
सुंदरराज पी ने कहा कि जब्त हथियार और गोला बारूद को देखते हुए ऐसा लगता है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों, आम नागरिकों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए इसको छुपाकर रखा गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि नए साल के जनवरी माह के15 दिनों में अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों का शव बरामद करने के साथ बड़ी मात्रा में नक्सलियों का हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान 65 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 30 से अधिक नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इस अभियान के तहत जवानों को लगातार सफलता हासिल हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here