Home समाचार ग्राम कोलेन्द्रा में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगाया गया चलित थाना…

ग्राम कोलेन्द्रा में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगाया गया चलित थाना…

84
0

 

चलित थाना में ग्रामीणों को बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध, सायबर ठगी एवं यातायात के नियमों का दिये गये जानकारी

 

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर दिनांक- 19.05.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कोलेन्द्रा में चलित थाना लगाया गया जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्राम पमुख, महिलायें एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।

 

चलित थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बालक-बालिकाओें को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप, महिला अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दिया गया।

नषा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/अवैध नषा से परिवार और सामाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नषीले पदार्थों से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नषे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु अपील की गई साथ ही गांव में घुमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगांे का नाम पता कोटवारी पंजी में दर्ज करने थाना में सूचना देने हिदायत दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here