Home समाचार तापमान फिर 40 डिग्री के पार… जिले में लू का अलर्ट, धूप...

तापमान फिर 40 डिग्री के पार… जिले में लू का अलर्ट, धूप से बचने की सलाह…

83
0
  • राजनांदगांव: मौसम में बदलाव के बीच तापमान में फिर बढ़ोतरी हो रही है।

इसके साथ ही जिले में एक बार फिर लू का अल अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में तापमान का स्तर 43 डिग्री के पार हो सकता है।

इस बीच लू चलने की भी प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों को धूप में निकलने से बचने चाहिए। इधर आसमान में बादल भी मौजूद हैं, जिसकी वजह से दोपहर और शाम में भीषण उमस की स्थिति बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here