Home समाचार जिले में नहीं दिखेगा कोचिया नाम का प्राणी – डॉ.रमन सिंह…

जिले में नहीं दिखेगा कोचिया नाम का प्राणी – डॉ.रमन सिंह…

64
0

अस्पताल की व्यवस्था पर भी नजर…

राजनांदगांव :दैनिक दावा ने 26 मई रविवार के अंक में मेडिकल कालेज से काम छोड़ कर भाग रहे है शीर्षक से प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था। इसके पहले 17 मई को क्षेत्रीय
विद्यायक व छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के व्यक्तव्य कोचिया राज सक्रिय रहा तो
आबकारी अफसरों पर गिरेगी गाज… शीर्षक से संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित
किया था।

बाद में आबकारी विभाग के एक अधिकारी द्वारा प्रति पेटी 200 रूपए कमीशन लेने
संबंधी वीडियो वायरल होने पर समाचार को प्रमुखता से स्थान दिया था। उक्त खबर के चलते क्षेत्र
के लोकप्रिय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सोमवार को आए अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे
के दौरान कहा कि अवैध शराब पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और वे इस
सबंध में कह सकते है कि राजनांदगांव जिले में कोचिया नाम का प्राणी दिखाई नहीं देगा। डा
साब ने मैडिकल कालेज की दिक्कतों को भी शीघ्र ही दूर कर लिए जाने की बात कही है।

बता दे कि डॉ. रमन सिंह अपने निवास कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से भी चर्चा की और जिले के आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक द्वारा शराब कोचियों से प्रति पेटी 200 रूपए कमीशन लेने के आरोप के सबंध में कहाकि राजनांदगांव में अब कोचिया नाम का प्राणी नहीं
दिखेगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस को सती के साथ निर्देश दिए है। जो कार्रवाई के रूप में दिखाई दे
रहा है और आगे भी दिखेगा।

हास्पिटल की दिक्कतें होगी दूर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह नेमेडिकल कालेज हास्पिटल पेंड्री से लगातार चिकित्सकों के इस्तीफे व काम छोड़-छोड़ कर जाने का मामले को लेकर कहा कि राजनांदगांव में दिक्कते काफी दिनों से है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता
है कि दूसरे मेडिकल कालेज में जो डॉ. को पे मिलता है।

उसके तुलना में राजनांदगांव में पे कम मिलने की वजह से ऐसी
गतिविधयां हो रही है। उन्होंने इसे ठीक कर लेने की बात कही गतिविधियां हो रही है। उन्होंने इसे
ठीक कर लेने की बात कही। जानने में आ रहा है कि मेडिकल कालेज की दिक्कतें की
निवारण के लिए संभवत: 11 जून को बैठक होने वाली है। मेडिकल बोर्ड के डायरेटर व सचिव सहित
डीन व अधीक्षक बैठक कर इस समस्या को दूर करेंगी। आचार संहिता के कारण इसका लिखित
आदेश जारी नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here