Home देश पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर का सबसे पुराना आतंकवादी रियाज अहमद घिरा

पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर का सबसे पुराना आतंकवादी रियाज अहमद घिरा

48
0

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू होई. पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का कमांडर रियाज अहमद घिर गया है. वह लश्कर का एक सबसे पुराना आतंकवादी है. वह करीब आठ साल से घाटी में सक्रिय है.

हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है, जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here