Home समाचार ब्रेथ टेस्ट में फेल हुआ एयर इंडिया का पायलट, तीन महीने के...

ब्रेथ टेस्ट में फेल हुआ एयर इंडिया का पायलट, तीन महीने के लिए सस्पेंड

120
0

एयर इंडिया का एक पायलट प्री-फ्लाइट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हो गया, जिसके बाद उसे तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया. पायलट ने दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट के कॉकपिट में प्रवेश करने का प्रयास किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पायलट को अतिरिक्त क्रू मेंबर के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन ब्रेथ टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद विमान को लैंड करना पड़ा. एयरलाइन ने पिछले महीने सिडनी एयरपोर्ट पर दुकान में चोरी के लिए अपने ईस्टर्न रीजन के रीजनल डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया था.

कैप्टन रोहित भसीन 22 जून को सिडनी से दिल्ली आने वाली AI301 फ्लाइट के पायलटों में शामिल थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन रीजनल मैनेजर की शिकायत पर सस्पेंड कर दिया गया.

एयरलाइन ने सस्पेंशन ऑर्डर में कहा कि ऑस्ट्रेलियन रिजनल मैनेजर द्वारा यह बताया गया है कि आपने 23 जून को सिडनी हवाई अड्डे से उड़ान से पहले ड्यूटी फ्री दुकान से चोरी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here