Home खेल टीम में नहीं मिली विराट कोहली और धोनी को जगह, चुने गए...

टीम में नहीं मिली विराट कोहली और धोनी को जगह, चुने गए ये 11 खिलाड़ी!

51
0

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 पर मेजबान इंग्लैंड ने कब्जा कर लिया है. रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्री मारने के लिहाज से हरा दिया. इंग्लैंड की इस जीत और आईसीसी के नियम पर क्रिकेट दिग्गज और फैंस सवाल उठा रहे हैं, हालांकि अब फैसला हो चुका है और इंग्लैंड अब नया वर्ल्ड चैंपियन है. आईसीसी ने अब वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें विराट कोहली और एम एस धोनी जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं. हालांकि इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.

आईसीसी ने चुनी वर्ल्ड कप टीम

आईसीसी की वर्ल्ड कप टीम में इंग्लैंड के जेसन रॉय और टीम इंडिया के रोहित शर्मा को ओपनर चुना गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. रॉय ने वर्ल्ड कप में खेली 7 पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतकों की मदद से 648 रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी आईसीसी की वर्ल्ड कप इलेवन में जगह मिली है. उन्हें इस टीम का कप्तान भी चुना गया है. विलियमसन ने वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 578 रन बनाए. वर्ल्ड कप में 556 रन बनाने वाले जो रूट भी इस टीम में शामिल हैं.

स्टोक्स-शाकिब ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए
8 मैचों में 606 रन और 11 विकेट झटकने वाले शाकिब अल हसन को भी आईसीसी की वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में 465 रन बनाए और 7 विकेट अपने नाम किए, जिसके बाद उन्हें भी इस टीम में जगह मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here