Home खेल न्यूजीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप छीनने वाला वो ‘ओह माइ गॉड’...

न्यूजीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप छीनने वाला वो ‘ओह माइ गॉड’ कौन था?

93
0

क्रिकेट सिर्फ विडंबना का खेल नहीं बल्कि किस्मत और संयोग का मिश्रण भी है. इस वर्ल्ड कप में जीत की दहलीज़ पर पहुंचे न्यूजीलैंड का एक चैम्पियन के बावजूद विजेता नहीं बनना तो यही साबित करता है. ऐसा लगता है कि जैसे न्यूजीलैंड के जबर्दस्त जज़्बे को देखकर इंग्लैंड के लिए भगवान खुद मैदान में उतर आए हों. इसकी बड़ी वजह वो चौका था जो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गुज़रा. क्या वो ‘हैंड ऑफ गॉड’ था जिसने इंग्लैंड को चैम्पियन बना दिया? आखिर मार्टिन गप्टिल का वो थ्रो न्यूजीलैंड के हाथों से कप छीनकर कैसे ले गया? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here