Home देश नामी म्यूचुअल फंड पर SEBI को शक, हो रहा बड़ा घोटाला...

नामी म्यूचुअल फंड पर SEBI को शक, हो रहा बड़ा घोटाला ,अब क्या होगा आपके पैसे का

53
0

देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने संदीप टंडन के स्वामित्व वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) पर फ्रंट-रनिंग के संदेह में तलाशी और जब्ती ऑपरेशन चलाया है. तलाशी और जब्ती ऑपरेशन दो जगहों मुंबई और हैदराबाद में चलाया गया. सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह एक्सक्लूसिव जानकारी दी है.

एक सूत्र ने पुष्टि की कि क्वांट म्यूचुअल फंड के मुंबई मुख्यालय के अलावा अन्य सर्च लेकेशन हैदराबाद में एक संदिग्ध बेनिफिशियल ओनरशिप कनेक्शन था. शुक्रवार को क्वांट डीलर्स और मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई.

क्या होता है फ्रंट-रनिंग ?
बता दें कि फ्रंट-रनिंग उन मामलों को कहा जाता है, जिनमें भविष्य में होने वाले किसी ट्रांजैक्शन की जानकारी से जुड़ा होता है. फ्रंट-रनिंग में भविष्य में होने वाले किसी लेनदेन से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर लाभ उठाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here