Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने मायावती का किया धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने मायावती का किया धन्यवाद

26
0

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी से लगा हुआ अमर गुफा में असामाजिक तत्वों की ओर से बाबा गुरू घासीदास जी के जय स्तंभ को तोड़े जाने को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने सवाल उठाए हैं. अब इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि गुरु घासीदास के उपदेश हमारे लिए काफी प्रेरक हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार असमाजिक तत्वों से कड़ाई से पेश आएगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा, ”धन्यवाद सुश्री मायावती जी. छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और इसे बनाये रखने की हरसंभव कोशिश की जायेगी. प्रदेश की शांति व्यवस्था को कायम रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है”. 

गुरु घासीदास के उपदेश हमारे लिए प्रेरक- सीएम विष्णुदेव

उन्होंने आगे कहा, ”कुछ निहित स्वार्थी तत्व राजनीतिक प्रश्रय पा कर समाज में विष बोने का काम कर रहे हैं, उनसे कड़ाई से निपटा जायेगा.हर समाज के लोग यहां आपस में सौहार्द के साथ रहते हैं. आपने उपद्रवियों की निंदा की इसके लिए पुनः धन्यवाद आपका. पूज्य गुरु घासीदास के उपदेश हमारे लिए प्रेरक हैं. ‘मनखे मनखे एक समान’ की भावना से ही हमारी सरकार काम कर रही है.”

बीएसपी प्रमुख मायावती ने जताई चिंता

बीएसपी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने गुरूघासी दास जी के जय स्तंभ को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, ”छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी से लगा हुआ अमर गुफा में असामाजिक तत्वों के द्वारा परमपूज्य बाबा गुरूघासी दास जी के जय स्तंभ को काटकर फेक दिया जाना अति-चिन्ताजनक है.”

मायावती ने आगे कहा, ”इसके विरोध में सतनामी समाज द्वारा CBI जांच की मांग को लेकर बलौदा बाजार में किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर परिसर में षड्यंत्रकारी असामाजिक तत्वों की ओर से की गई तोड़-फोड़ आदि की घटना भी अति निदंनीय है. शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी व मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाये. उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाये और असली दोषियों के ऊपर जांच कर कार्रवाई की जाये.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here