Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: कृषि भूमि पर मस्जिद नुमा आकृति के निर्माण पर आपत्ति…

राजनांदगांव: कृषि भूमि पर मस्जिद नुमा आकृति के निर्माण पर आपत्ति…

92
0

राजनांदगांवl   ग्राम मनगटा में कृषि भूमि में मस्जिद नुमा आकृति निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। सरकारी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने चार एकड़ कृषि भूमि दो गुना कीमत में खरीदी हैl

ग्रामीणों ने बताया कि मस्जिद निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये खर्च हो गया है। भूमि स्वामी ने खेती करने के नाम से जमीन खरीदी थी। इसके बाद मस्जिद निर्माण शुरू कर दिया। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया।

प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद गामीणों ने गुरुवार को जिला कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने जिला कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा पाठ किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार निवासरत नहीं है। इसके बावजूद मस्जिद का अवैध निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भूमि स्वामी द्वारा प्लाटिंग कर मुस्लिम समाज के लोगों को बसाने की योजना भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here