Home छत्तीसगढ़ खुज्जी में दिव्यांग शिविर का आयोजन…

खुज्जी में दिव्यांग शिविर का आयोजन…

54
0

खुज्जी: समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव के संयुक्त तत्वधान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खुज्जी के अंतर्गत किया गया. उक्त शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुज्जी परिसर में रखा गया था.

जिसमे अस्थि विभाग से डॉ महाकालकर, ईएनटी से बी एल तुलावी, शिशु रोग से डॉ नामदेव, मेडिसिन से केएस मंडावी, चक्षु विभाग से डॉ लांधे एवं मनोचिकित्सक विभाग से डॉ बनर्जी ने अपनी महत्वपूर्ण सेवा दिए. शिविर में क्षेत्र के अधिकाधिक दिव्यांगो ने अपने पंजीयन के लिए आवेदन सौंपा वहीं नवीनीकरण के लिए भी ढेरों आवेदन प्राप्त हुए.

शिविर को सफल बनाने में स्थानीय अस्पताल के कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिसमे आरएमए डॉ मुकेश देवांगन, ओएओ खुशाल साहू, स्टाफ नर्स भानु देवांगन, गंगोत्री जामडे, आरएचओ इंदु रंगारी, डीएन खरे, आयुष्मान भारत योजना से हिमांचल प्रसाद, प्रशांत कुमार, खिलेश मसिया, अनीता देवांगन आदि समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. शिविर में उप संचालक बी एल ठाकुर, बीएमओ रागिनी चन्द्रे जी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here