डोंगरगांव। वर्तमान में खेती किसानी का काम चालू है, इसके लिए किसानों को धान, बीज, खाद से लेकर कीटनाशक और खरपतवार नाशक लेने शहर सहित आसपास के कृषि केंद्रों में पहुंच रहे हैं लेकिन बड़ी बात यह कि इस कृषि केंद्रों में स्टॉक मेंटेन नहीं किया जा रहा है।
जहां बड़ी मात्र में एक्सपायरी दवाइयां खुलेआम उपलध है। इसकी जानकारी एक किसान एवं मीडियाकर्मी से मिली कि उन्होंने नगर के चंडी मंदिर के समीप स्थित छत्रपति बीज भंडार से सूमी मैस नाम का कीटनाशक/खरपतवार की मांग को तो उसे एसपायरी दवाई दुकानदार के कर्मियों द्वारा दिया गया।
इसके पहले एक किसान उसे 800 रुपए देकर ले आया और फिर उपयोग करने से पहले उसे जागरूकता के चलते एसपायरी डेट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी चेक किया। जिसके बाद उसने पाया कि दवाई में अगस्त 2023 को एक्सपायरी हो चुका है जिसकी शिकायत उसने मीडिया से की, जब मीडिया उक्त कृषि केंद्र बीज भंडार में पहुंचे और जानकारी ली। जिसकी शिकायत तहसीलदार पी.एल. नाग से हुई।
उन्होंने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक संदीप वैष्णव को मौके पर पहुंचे जहां बहुत सी दवाइयां एसपायरी मिली। वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों दी और जती की कार्यवाही की। वहीं सूत्रों ने बताया कि उक्त बीज भंडार के दुकानदार के द्वारा लगातार ऐसी हरकत करता आ रहा है,
जिसके लिए अन्य लोगों ने दुकानदार को चेतावनी भी दी थी। साथ ही श्री वैष्णव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व इस दुकान में समझाईश दिया गया था बावजूद इसके इन्होंने अपनी हरकते बंद नही की। बता दे कि इस विषय को लेकर किसानों को जागरूक होना होगा और साथ ही इस कृषि केंद्र में किसानों को बिल आदि नही दिए जाने की भी शिकायत मिली है,
जो कि काफी गंभीर विषय है. बहरहाल देर शाम की गई कार्यवाही में बड़ी मात्रा में निंदानाशक, कीटनाशक, फफूदीनाशक आदि सील किया गया है। इस कृषि केंद्र में एक्सपायरी दवाइयों को बकायदा बेचने के लिए जमा कर रखा गया था और किसानों को बेचा जा रहा था जबकि नियम अनुसार इन दवाइयों को दुकान में नहीं रखा जाना है। एक सप्ताह पूर्व चेतावनी के बावजूद एसपायरी डेट की दवाइयों को बेचा जाना काफी गंभीर विषय है जिस पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना चाहिए।