Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को मिली बड़ी सफलता, एक ईनामी समेत...

बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को मिली बड़ी सफलता, एक ईनामी समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

34
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर में जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. पिछले कुछ दिनों में कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है और बड़ी संख्या में गिरफ्तारी भी की है. छतीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने शनिवार नक्सल विरोध अभियान के तहत एक लाख के ईनामी नक्सली समेत 5 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नक्सलियों पर कई इलाकों में पुलिस जवानों पर फायरिंग, हत्या, लूट डकैती, अपहरण और आईईडी ब्लास्ट जैसी वारदातों में शामिल रह चुके हैं.

पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से माओवादी संगठन में सक्रिय नक्सलियों के बारे पूछताछ कर रही है. बीजापुर एसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माओवादी संगठन को लेकर कई अहम जानकारियां दी है.
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान घेराबंदी कर नक्सलियों को दबोचा
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में हो रही भारी बारिश के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून लगातार जारी है. ऑपरेशन मानसून के दौरान नक्सलियों के ठिकाने में दबिश देने और अलग-अलग मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को सफलता मिल रही है. खासकर जिले के कोर इलाको में जहां नक्सली इन इलाक़ो को सबसे सुरक्षित ठिकाना मानते हैं उन इलाकों में भी जवान लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. शनिवार को भी DRG के जवान और गंगालूर थाना की पुलिस मेटापाल और पुसनार की ओर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान मेटापाल के जंगलों में जवानों को देख भाग रहे 5 नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

गिरफ्त में आए नक्सलियों की पहचान
एसपी जितेंद्र यादव के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नक्सली 2 साल पहले पुसनार और टेकामेटा के जंगल में पुलिस टीम पर हमला करने की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान एक लाख के ईनामी आरपीसी पुसनार के अंतर्गत जनताना सरकार अध्यक्ष साईं मंगू उर्फ मंगू कुंजाम के रूप में हुई है. उसके खिलाफ गंगालूर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले कई सालों से साईं मंगू नक्सली संगठन में सक्रिय है. साईं मंगू के अलावा जनमलिशिया सदस्य महेश कुरसम, लालू पोटाम उर्फ श्यामलाल, फुली पुनेम उर्फ सेप्पी और इसके अलावा धन्नू पुनेम और बुईया को भी जवानों ने गिरफ्तार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here