गंडई पंडरिया: स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ सही ढंग से और समय से पहले मिले इसके लिए शासन ने ऑफलाइन को बंद कर ऑनलाइन आवेदन पत्र दस्तावेज सहित लोक सेवा केंद्र के माध्यम से दी जा रही है,
पालक वर्ग इन दोनों लोक सेवा केदो में पहुंचकर जल्द प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं ताकि छात्रवृत्ति योजना का लाभ सही समय पर मिल सके सूत्र बताते हैं कि लेट लतीफी की वजह से शासकीय योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र में नहीं मिल पाता हितग्राहियों को तहसील का चक्कर काटना न पड़े इसके लिए लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके एक से दो सप्ताह के अंदर प्रमाण पत्र तहसीलदार के डिजिटल साइन के द्वारा जारी किया जाता है समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी करना होता है,
अगर विलंब हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का भी प्रावधान रखा गया है ग्रामीण क्षेत्र से भी हितग्राही लोक सेवा केंद्र का चक्कर लगाते है लेकिन काम नही होने पर मायूस लौट जाते हैं वहीं पालक सूत्रों का कहना है की तहसील कार्यालय में चल रहे गोरख धंधे पैसा दो सर्टिफिकेट ले जाओ से त्रस्त होकर अब विरोध के स्वर निकलने लगे हैं,
सूत्रों का कहना है कि सैकड़ों आय प्रमाण पत्रों की जांच तहसीलदार के द्वार अनुमोदन के अभाव में पेंडिंग पड़ा हुआ है। जिसको तहसीलदार ने अभी तक ओपन करके नहीं देखे हैं तो कहां से हितग्राहियों को डिजिटल साइन वाला आय प्रमाण पत्र बनकर लोक सेवा केंद्र से मिल जाएगा, बताया जाता है कि लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर तहसीलदार के रीडर को ऑनलाइन उसकी आईडी में आवेदकों की समस्त दस्तावेज को भेजा जाता है जिसे तहसीलदार के रीडर के द्वारा देखकर उसे अनुमोदन के लिए तहसीलदार की आईडी में भेजा जाता है तभी तहसीलदार के द्वारा जांच पड़ताल कर डिजिटल साइन अनुमोदन करके ऑनलाइन भेजा जाता है जिसे लोकसभा केंद्र के माध्यम से डिजिटल साइन वाला आय प्रमाण पत्र बनकर मिलता है।
वर्जन. भिग्येश यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गंडई का कहना है की गरीब किसान मजदूर के परिवार के साथ तहसील कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अन्याय कर रही है समय अवधि में कार्य पूरा नहीं होने के कारण हर तबके के लोग परेशान हैं तहसीलदार के कार्य शैली को लेकर प्रश्न चिन्ह भी खड़े हो रहे हैं।
वर्जन. तहसीलदार प्रीती लारोकर का कहना है की मेरे पास तो पेंडिंग में नही है, फिर भी मैं रीडर को पूछती हूं,अगर पेंडिंग होगा तो अनुमोदन किया जाएगा,दिक्कत नही होगी।