अम्बागढ़ चौकी – शनिवार को आमाटोला संकुल में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की संकुल स्तरीय बैठक आयोजित हुआ ! आयोजित बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,जिला संयोजक विकास मानिकपुरी, ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार यादव ,ब्लाक सचिव राजेश्वर साहू , कोषाध्यक्ष लीलाधर देवांगन मुख्यरूप से उपस्थित रहे ! बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संगठन को मजबूत करने संकुल स्तर में समय-समय पर बैठक आयोजित करने की बात कही !अध्यक्ष ने कहा कि संकुल संगठन की जड़ है और जड़ मजबूत होगा तो संगठन की शाखा भी मजबूत होगी ! आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों को बारी-बारी से सम्बोंधित करते हुए जिला संयोजक व ब्लाक अध्यक्ष ने संगठन की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि समस्या व्यक्तिगत हो या सामूहिक मिलकर हल करेंगे, साथ ही सभी सहायक शिक्षकों को संगठन में जोड़कर सदस्यता दिलाने का कार्य करेंगे ! बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में आगामी दिनों में संगठन के साथ जुड़े रहने ,अपनी मांगों के सम्बंध में सजग रहने एवं संगठन को सर्वोपरि मानकर साथ चलने का संकल्प लिया ! बैठक में फेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा गुलशन साहू,द्वारिका प्रसाद,विनोद भावे,लोकेश्वर साहू,अशोक रावटे,भीष्मदेव मण्डलोई,जोगेश्वर गोटे,ललित सलामे ,हेमन्त गंगासागर,नंदकुमार ओगरे,सुंदर मंडावी,एस.के.पटेल,डीआर सिन्डोम,नीलम सोनी,शत्रुघन साहू,रेखा खोब्रागरहे,हेमलता पटेल ,चन्द्रश्री दामले,ज्योति शुक्ला,करुणा मेश्राम,सरस्वती देवांगन,नीलू देवांगन उपस्थित रहे ! बैठक का संचालन पुखराज यादव द्वारा किया गया !