अम्बागढ़ चौकी – 38 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अम्बागढ़ चौकी कैम्प परिसर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोह स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मनाया गया ! सीओबीऐ 38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेनानी नरेंद्र कुमार के आदेशानुसार एवं उप सेनानी रामजी दास अहीर के दिशा निर्देशन में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन हुआ ! विजय दिवस समारोह की शुरुआत में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया ! उप सेनानी रामजी दास अहीर द्वारा समारोह में उपस्थित सभी जवानों सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यापक गणों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए भारत के इतिहास में कारगिल विजय क्या महत्व रखता है के बारे में विस्तार से बताया गया !
विजय दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई साथ ही छात्र-छात्रा व जवानों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार दिया गया ! कार्यक्रम के अंत मे उप सेनानी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पाठशाला के प्रधान पाठिका व शिक्षक-शिक्षिका को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ! इस अवसर पर उप सेनानी रामजी दास अहीर,वाहिनी निरीक्षक अंशी लाल व आईटीबीपी के सभी जवान ,प्रधान पाठिका श्रीमती कृष्णा निरवानी प्रमुखरूप से उपस्थित रहे !