अम्बागढ़ चौकी – ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टाटेकसा में स्थित मिडिल व हाई स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है ! शिक्षकों की कमी को देखते हुए शाला समिति एवं ग्राम पंचायत स्वयं राशि खर्च कर निजी शिक्षकों की व्यवस्था कर कमी को पूरा कर रहा है ! टाटेकसा के ग्रामीण दयालु राम,सुंदरलाल,राजू राम, श्याम बिहारी यादव, टुमेश्वर ने बताया कि विगत कई वर्षों से गांव के मिडिल व हाई स्कूलों में गणित,अंग्रेजी,विज्ञान के शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे छात्र-छात्राओं को इन विषयो की शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ! ग्रामीणों ने बताया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए पंचायत स्तर पर निर्णय लिया गया कि शाला समिति एवं पंचायत अपने खर्चो से शिक्षकों की व्यवस्था करेगा ! इसके लिए तीन निजी शिक्षक है हाई व मिडिल स्कूल में भेजा जा रहा है ! इन शिक्षकों के वेतन के लिए शाला समिति 500 रु एवं ग्राम पंचायत 1000 रु प्रत्येक माह खर्च कर रहा है !