मनमोहन मलगामे
अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेबडेस्क) चिखली ग्राम पंचायत में पानी सप्लाई के लिये बिछाई गई पाइपों की जगह जगह फूटने से नलों में गंदा पानी आने लगा है जिससे बीमारियां फैलने की आशंका से लोगों में भय का माहौल है वही ग्रामपंचायत के प्रति भारी रोष भी व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो सरपंच सचिव को इसकी जानकारी तो है पर इस ओर कभी ध्यान नही दिया जाता न ही पानी टंकी की नियमित सफाई की जाती है जिसके चलते दूषित पानी लगातार नलों में आ रहा है।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव में कितने लोग स्वथ्य हैं ,इसी तरह यदि गाँव के लोग गंदे पानी का सेवन करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब प्रत्येक घर का सदस्य बीमारी से ग्रसित हो।पर ग्रामपंचायत के पदाधिकारी की उदासीनता के कारण बीमारी आयी तो नहीं है लेकिन आने को ज़रूर है।
पानी के लिए बिछाई गई पाईप की फूटने की जानकारी नही है अगर फूटा है तो दिखवाता हुँ।
विष्णु कश्यप (सचिव ग्राम पंचायत चिखली)