Home देश अब डेंगू से नहीं डरेगा भारत… आर रहा है वैक्सीन… जानें कब...

अब डेंगू से नहीं डरेगा भारत… आर रहा है वैक्सीन… जानें कब तक मिलेगा

83
0

डेंगू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. डेंगू की वैक्सीन अगले साल तक भारत में आएगी. चार कंपनियां की वैक्सीन पर ट्रायल हो रहा है. तीसरी फेस का ट्रायल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्तूबर में पीक पर डेंगू होगा. पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के ज्यादा मामले सामने आएंगे.