Home Uncategorized (अम्बागढ़ चौकी)आज आमाटोला में कृषक ऋण माफी तिहार

(अम्बागढ़ चौकी)आज आमाटोला में कृषक ऋण माफी तिहार

82
0

अम्बागढ़ चौकी- विकासखण्ड के ग्राम आमाटोला में आज बुधवार को कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन रखा गया है ! आदिमजाति सेवा सहकारी समिति ढाढूटोला ,चिल्हाटी व अम्बागढ़ चौकी सोसायटी के कृषको को बुधवार को प्रातः 11 बजे खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा कृषक ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा ! केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक के प्रबंधक एलके सोनी ने क्षेत्र के कृषको व ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here