Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)रुपये व जेवरात चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

(अम्बागढ़ चौकी)रुपये व जेवरात चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

100
0

अम्बागढ़ चौकी – थाना अंतर्गत ग्राम बिटाल में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है ! पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 29/7/2019 को प्रार्थी नरसिंग साहू व छबिलाल साहू ग्राम बिटाल निवासी द्वारा घर से आभूषण एवं पन्द्रह हजार रुपये चोरी की रिपोर्ट अम्बागढ़ चौकी थाने में दर्ज कराया गया था ! मामले को पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव बीएस ध्रुव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान,जी.एन.बघेल एवं एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के.पी.राठौड़ द्वारा टीम गठित कर जांच पड़ताल करने के दौरान गांव के ही युवक देवव्रत पिता अंजोरीराम लोहार उम्र 22 वर्ष के ऊपर सन्देह हुआ ,जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया ! आरोपी के पास से 03 नग पत्ती 04 नग गेंहू दाना सोने का चांदी आभूषण 04 ऐंठी 02 बिछिया ,01चैन 02पिन 01लाकेट एवं 12300 रुपये नगदी जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा सहायक उपनिरीक्षक श्याम ठावरे,प्रधान आरक्षक हेमन्त बोरकर,आरक्षक लोकेश लेंझारे की भूमिका महवपूर्ण रही !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here