Home देश सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, चांदी की कीमत में गिरावट, जानें...

सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, चांदी की कीमत में गिरावट, जानें आज का ताजा रेट

29
0

देश का बजट जब से पेश हुआ है, तब से सोने के भाव में गिरावट जारी है. क्योंकि फाइनेंस मिनिस्टर ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी काफी कम कर दी गई है. जिसका असर साफतौर पर हर दिन सोने के गिरते भाव पर देखा जा रहा है. हालांकि, सोने के भाव में उछाल देखा गया है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 66,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 69,720 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 87,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव में गिरावट देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 500 रुपए की गिरावट देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 87,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (सोमवार)शाम तक चांदी 88,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 66,150 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 66,400 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 250 रुपए की उछाल देखी गयी है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 69,460 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 69,720 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 260 रुपए की उछाल देखी गई है.