Home छत्तीसगढ़ (औंधी)ठेकेदार की लापरवाही से एक और व्यक्ति की मौत

(औंधी)ठेकेदार की लापरवाही से एक और व्यक्ति की मौत

67
0


अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेबडेस्क):-मानपुर से औंधी मुख्य मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटना की बात करे तो आम हो गई जहाँ रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को अस्पाल पहुँचना पड़ता हो,और इसका मुख्य कारण यहाँ पर बनने वाली सड़क है जिसे दोनों ओर से खोदाई कर सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है इस तरह की लापरवाही कार्यजेंसी की मनमानी का नतीजा है जो आम लोगो को भुगतनी पड़ रही है हाल ही में औंधी निवासी बीरेंद्र मिस्त्री आज अपनी निजी वाहन से पखांजुर अपने साथी संतोष खुजूर 38 वर्ष हालेपायली निवासी के साथ अपने वेल्डिंग दुकान के लिए सामान खरीदने गया था सामान खरीद वापस औंधी आ रहा था पर 11 किलोमीटर पहले ही वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार सन्तोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व गाड़ी मालिक( चालक) को गंभीर चोट लगी है जिसे उपचार के लिए मानपुर अस्पताल रिफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here