मानपुर:-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत आँचल संकुल संगठन खड़गाव के महिलाओं ने स्कूल, आंगनबाड़ी, व तालाब किनारे वृहत रूप से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री डी डी मंडले,के मार्गदर्शन में विकासखंड परियोजना प्रबंधक श्री रामकुमार विश्वकर्मा, व निल कमल ac चंद्रकली साहू prp के सह योग से 100 पौधे रोपे गए।पेड़ पौधों की बहुमूल्यता को ध्यान में रखते हुये। पर्यावरण संरक्षण करने संकल्प लिया गया।साथ ही साथ रैली निकाल कर पर्यावरण जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान किया गया।उन्होंने यह भी जानकारी दिया गया कि पेड़ नही काटना चाहिए औऱ यदि एक निजी पेड़ काटना है तो उससे पहले 10 पेड़ लगाने चाहिए।आज रोपे गए पौधे जिसमे ज्यादातर (मुंनगा) को जीवन पर्यंत रक्षा कर आंगनबाड़ी, के बच्चो को कुपोषण मुक्ति हेतु उपयोग में लाया जाएगा ।