Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर शिक्षिका पर लगाये आरोप,हटाने की मांग

(अम्बागढ़ चौकी)ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर शिक्षिका पर लगाये आरोप,हटाने की मांग

74
0

अम्बागढ़ चौकी – ग्राम केशला के ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका शुक्ला पर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है ! प्राथमिक शाला में शिक्षिका ज्योति शुक्ला के पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग और ग्रामीणों के बीच टकराव अभी भी जारी है ! ज्ञात हो कि नवीन शिक्षा सत्र के प्रारम्भ से ही केशला के ग्रामीण शिक्षिका के खिलाफ शासन प्रशासन से शिकायत कर उन्हें हटाने लगातार मांग कर रहे है !

सोमवार को ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर शिक्षिका पर आरोप लगाया है कि सहायक शिक्षक ज्योति शुक्ला के द्वारा शाला के बच्चो को अन्य शिक्षकों के विरुद्ध भड़काया जाता है उनकी बातों को न मानने पर बच्चो के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है ! साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका अध्यापन के दौरान मोबाइल में व्यस्त रहती है और बच्चो को अपने घर ले जाकर अपने निजी काम करवाती है ! ग्रामीण हीरा सिंग कोमरे,गोपी देवांगन,उमेंदी राम,आत्माराम कुरेटी,श्यामसाय पन्द्रों,शिवदयाल देवांगन,दुर्योधन,हेमबाई धनकर,बिंदा साहू,चेमिन बाई,शंकुन्तला साहू ने बताया कि ज्योति शुक्ला को हटाने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर तक को ज्ञापन सौंपा कर मामले से अवगत कराया गया है ! ग्रामीणों ने साफ-साफ चेतावनी दी है अगर शिक्षिका ज्योति शुक्ला शाला में पदस्थ रहेगी तो वे अपने बच्चो को शाला नही भेजेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here