Home छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रदर्शनी में भोजटोला के बच्चो ने विकासखण्ड का बढ़ाया मान,सम्भाग स्तरीय...

विज्ञान प्रदर्शनी में भोजटोला के बच्चो ने विकासखण्ड का बढ़ाया मान,सम्भाग स्तरीय के लिए चयन

59
0

मोहला – जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव में 20/08/19 को सम्पन्न हुआ ! जिसमें जिला के विभिन्न विकासखंड के स्कूली बच्चों ने अपना दमखम दिखाया ,इस प्रतियोगिता में सुदूर वनांचल क्षेत्र के मोहला विकासखंड के ग्राम भोजटोला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विकासखंड का मान बढ़ाया है ! प्रतियोगिता मे शासकीय हाई स्कूल भोजटोला को मॉडल प्रदर्शनी में सतत कृषि पद्धति उपविषय में कुमारी योगिता एवं गितांकि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के कुमारी करीना व विवेकानंद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

जनसंख्या शिक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भोजटोला को लोकनृत्य में द्वितीय,हाईस्कूल भोजटोला को तृतीय तथा रोल प्ले में हाइस्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इन बच्चो का चयन संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी दुर्ग के लिए हुआ है। चयनित छात्र छात्राओं कुमारी डॉली,मोनिका,भूमिका,वंदना,थमिता,गितांकि,बबिता,मेनका,डिकेश्वरी,वोभव,रूपेंद्र,कमलेश्वर,राहुल,सुमित,लेखचन्द,खिलेश्वर,हामेश्वरी,याचना,सभी को शिक्षा विभाग के मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए आर कौर,बीओ देवांगन,के एल वर्मा,संस्था के प्राचार्य रोहित अम्बादे,श्री गोटे,मुर्लिशरण वैष्णव,दरबारसिंह गंगासागर,सी एल सोनी,एस के कलामे, श्रीमती एस घरमे,राकेश देशमुख एवं जसवंत मंडावी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपरोक्त जानकारी शाला के शिक्षक जसवंत मंडावी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here