दुर्ग – 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिडा का भव्य समारोह के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि दुर्ग के विधायक अरूण वोरा ने विभिन्न जिलों से आए खिलोड़ियों को कहा राज्य स्तर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और असफल खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन करने कहा। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होने से आज का दिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
विभिन्न जिलों के शालाओं से आए प्रतिभाओं ने विभिन्न खेलों में भागीदारी की जिसमें सायकल पोलो, जिम्नास्टिक, क्रिक्रेट, लाॅन टेनिस, बाक्सिंग, जुडों, भारोत्तोलन, फेसिंग खेल का आयोजन में खेल भावना के साथ खेल का प्रदर्शन किया। जिसमे बालक वर्ग मे 17 व 19 वर्ष के बाक्सिंग मे दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान जशपुर, तृतीय स्थान रायपुर व चतुर्थ स्थान बिलासपुर ने प्राप्त किया। जिसमे बालक वर्ग मे 19 वर्ष के सायकल पोलो मे दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान रायपुर, तृतीय स्थान कबीरधाम व चतुर्थ स्थान बिलासपुर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग 19 वर्ष के सायकल पोलो में दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान कबीरधाम, तृतीय स्थान रायपुर व चतुर्थ स्थान बस्तर ने प्राप्त किया। बालक वर्ग 14, 17 व 19 वर्ष के जिम्नास्टिक में दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बिलासपुर, तृतीय स्थान कोण्डागाॅव प्राप्त किया। इसी प्रकार बलिका वर्ग ने 14, 17 व 19 वर्ष के जिम्नास्टिक में दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बिलासपुर, तृतीय स्थान रायपुर ने प्राप्त किया। जिसमें बालक वर्ग में 14वर्ष के लाॅन टेनिस में रायपुर प्रथम स्थान, दुर्ग द्वितीय स्थान, बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में 17 वर्ष में प्रथम स्थान रायपुर, द्वितीय स्थान दुर्ग, तृतीय स्थान बिलासपुर प्राप्त किया। व बालक वर्ग 19 लाॅन टेनिस मे प्रथम स्थान रायपुर, द्वितीय स्थान कबीरधम, तृतीय स्थान सरगुजा प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग 14 वर्ष में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय स्थान, बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बलिका वर्ग में 17 वर्ष रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 19 वर्ष दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, सरगुजा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें बालक वर्ग में 17 वर्ष मे भारोत्तलन में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, कबीरधाम तृतीय, जांजगीर चतुर्थ स्थान प्रापम किया। व 19 वर्ष बालक वर्ग में कबीरधाम प्रथम, रायपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय, जांजगीर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग 17 वर्ष दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, राजनांदगांव तृतीय, कबीरधाम चतुर्थ प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग प्रथम, कबीरधाम द्वितीय, जांजगीर तृतीय, रायपुर चतुर्थ प्राप्त किया। जिसमें बालक वर्ग में 19 वर्ष के फेसिंग बाल में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, बिलासपुर तृतीय, कांकेर चतुर्थ प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, कबीरधाम तृतीय, राजनांदगांव चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिसमें बालक वर्ग14,17 व 19 वर्ष के जुडो में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, बिलासपुर तृतीय, बस्तर चतुर्थ प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग ने 14, 17 व 19 वर्ष के दुर्ग प्रथम स्थान, रायपुर द्वितीय, तृतीय कोण्डागांव, चतुर्थ बिलासपुर प्राप्त किया।
उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से खेल विकास प्राधिकरण गठन किया गया है। जिसमें प्राधिकरण से खिलाड़ी उभर कर आएंगे। उन्होंने कहा कम उम्र में खेलना अच्छा प्रदर्शन कर संपूर्ण जीवन की रूपरेखा तैयार होगी। समापन समारोह के दौरान JRD शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने राज्य शासन की योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा, बारी के अंतर्गत सांस्कृतिक नृत्य का प्रस्तुत कर शासन की योजना का संदेश दिया। इसके जिलों से खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को परेड के दौरान सलामी प्रस्तुत की।