Home देश सार्दुल नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों...

सार्दुल नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

51
0

हनुमानगढ़। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सार्दुल नहर में कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें सवार छह में से दो लोगों को राहगीरों ने निकाल जबकि चार की मौत हो गई। सभी मृतक हरियाणा निवासी एक ही परिवार के हैं।

मृतकों के स्थानीय परिजन सुनील पुत्र लक्ष्मणराम धानक वार्ड संगरिया ने बताया कि राजेश (50) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी निम्बी महैंद्रगढ़ हरियाणा अपनी पत्नी कमलेश (32) एवं पुत्रियों खुशी, कोमल, वंदना एवं पुत्र कुणाल के साथ मिलने आया हुआ था। शुक्रवार सुबह राकेश अपने परिवार के साथ नाथवाना हैड के पास मंदिर में जाकर जब वापिस आ रहा था तो नाथवाना पुल के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार को नहर में गिरते देख राहगीर भाग कर आए।

पुलिस कर्मी लायक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर सतपाल रतनपुरा व राहगीरों की मदद से कार को बाहर निकाला। राकेश की पत्नी कमलेश व उसकी पुत्री कोमल को निकाल लिया जबकि चार अन्य जने कार के साथ ही पानी में डूब गए।

सूचना मिलने पर थानाप्रभारी इन्द्रकुमार, नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी सहित अन्य पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को नहर से निकाला। कार में चारों के शव फसे हुए थे, जिनको सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल एवं नहर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here