रायपुर। राजधानी रायपुर के मौहदापारा स्थित अकबरी टूर एंड ट्रेवल्स ने मुस्लिमों को हज यात्रा पर ले जाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी यूसुफ ने पासपोर्ट और वीजा तैयार करने के लिए 90 लोगों से 50-50 हजार रुपए लिया. सभी यात्रियों को फोनकर हज पर जाने के लिए बकायदा मुंबई बुलाया और खुद आरोपी गायब हो गया. मामले की शिकायत कोतवाली थाने में शिकायत की गई है.
पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लिया है. सभी यात्री मुम्बई से वापस रायपुर आ रहे है. इनके आने के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करेगी. जानकारी के मुताबिक आरोपी अकबरी ट्रेवल्स के नाम से कार्यालय खोल रखा था. मौहदापारा के स्थानीय लोगों को अपने झांसे में लेकर 90 लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाया. सभी यात्रियों को मक्का मदीना ले जाने वाले था.
कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के मुताबिक गुरुवार को यह सूचना मिली कि अकबरी टूर एन्ड ट्रेवल्स ने 90 लोगों को हज यात्रा के नाम पर 50-50 हजार रुपये लिए है. ट्रेवल्स के संचालक यूसुफ ने हज यात्रियों से वीजा और पासपोर्ट बनवाने के लिए पैसे लिए थे. इसके बाद उसने यात्रियों को फोन कर कहा कि उसने सब काम करवा लिया है सभी मुम्बई आ जाये. सभी हज यात्री मुम्बई गए, लेकिन यूसुफ वहां मिला नहीं उसका फोन भी बंद आने लगा. यहां पर उसके दुकान और घर में भी दबिश दी गई है, लेकिन कोई नहीं मिला. अभी सभी हज यात्री वापस रायपुर आ रहे हैं. उनके आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी की पतासाजी की जाएगी.