बसना। छत्तीसगढ़ के बसना में सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत ने तूल पकड़ लिया है। हादसे के बाद म्र्त्कों के परिजनों ने शव को एनएच 53 पर रखकर चक्का जाम किया। छुईपाली टोल प्लाजा में बड़ी संख्या मे परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतक के परिवारों को उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल बीती रात ओवर टेक करने के दौरान तीन बाइक सवार पिकअप वाहन की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। वहीं अब मृतकों के परिवार वाले शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है।