बीजिंग। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कश्मीर मुद्दे को लेकर फिर एक बार झटका लगा है। अबकी बार इमरान खान को चीन से झटका लगा है। चीन ने कश्मीर मुद्दे को लेकर कहा कि इस मसले पर आप भारत से बातचीत करके सुलझाए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। पड़ोसियों के बीच विवाद सामान्य बात है। चीन का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब राष्ट्रपति शी चिनफिंग भारत दौरे पर आएंगे।
भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने सलाह देते हुए कहा कि दोनों उभरती एशियाई ताकतों को सीमा विवाद के कारण द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं होना चाहिए।