Home राजनीति प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिये 2800 आवेदन प्राप्त जाति प्रमाण पत्र...

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिये 2800 आवेदन प्राप्त जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त

21
0

राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में बे-घर, बे-सहारा लोगों को स्वयं के आवास देने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिये नगर निगम राजनांदगांव द्वारा हितग्राही सर्वे कार्य प्रगति पर है।

मोर जमीन मोर मकान बीएलसी के तहत अपनी स्वयं की भूमि पर आवास निर्माण करने के लिए नए सिरे से आवेदन करने हेतु लगातार आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकाय में उपस्थित होकर अपने आवेदन फार्म जमा कर रहे हैं।
नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडे अधिकारी व कर्मचारी द्वारा मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री माननीय श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सभी पात्र हितकारी तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वार्डों में सर्वे कार्य कार्यालय में हेल्प डैस्क लगाकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। सभी पात्र हित भाइयों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने पक्के आवास उपलब्ध कराकर शासन आदमी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है।
आवास योजना की प्रगति के संबंध में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा जी ने जानकारी दी की नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास विभाग में अब तक 2800 आफलाइन आवेदन फॉर्म जमा हो गए हैं जिनमें से 500 आवेदन ऑनलाइन हो चुके है। उन्हांेने बताया कि ऐसे आवेदक जिनके द्वारा इस घटक के तहत पूर्व में जो आवेदन किए गए थे उन आवेदनों को नए सिरे से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पुनः आवेदन करना होगा आवेदन करने की उपरांत नए सिरे से इसकी स्वीकृति प्राप्त होगी ।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा जी ने आवेदन के संदर्भ में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिये 31 अगस्त 2024 के पूर्व से निकाय क्षेत्र में रहवासी होना अनिवार्य है तथा परिवार के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, सक्रिय बैक पास बुक, माता पिता यदि जीवित हो आधार कार्ड अन्यथा नाम, जमीन दस्तावेंज, वार्षिक आय 3 लाख से कम होने का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न कराना है, अब जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर राजनांदगांव निकाय क्षेत्र में 7585 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं एवं 680 आवास विभिन्न स्तरों में प्रगति रत है। उन्हांेने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि आवास योजना का लाभ लेने अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर पक्के आवास का सपना पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here