Home छत्तीसगढ़ (मोहला/मानपुर)पेंशन के लिए साल भर से भटक रही पूर्व विधायक की बेवा...

(मोहला/मानपुर)पेंशन के लिए साल भर से भटक रही पूर्व विधायक की बेवा पत्नी

64
0

मोहला/मानपुर – राजनांदगांव जिले के विभिन्न बैंकों में लापरवाही के कई मामले सामने आते रहे हैं,जिनमें आम उपभोक्ताओं को परेशानी और समय पर समस्याओं का निदान नहीं होने की बात कही जाती है, लेकिन ताजा मामला एक पूर्व विधायक के परिवार से जुड़ा है, जिसमें उनकी विधवा को पेंशन के लिए साल भर से दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर के पूर्व विधायक रहे शिवराज उसारे का
गत वर्ष मई माह में स्वर्गवास हो गया था। उसके बाद से उनकी बेवा पत्नी बेनकुंवर उसारे (उम्र 67 वर्ष) को शासन के नियमानुसार जो पेंशन के रूप में राशि मिलना चाहिए, वह अभी तक मिलना शुरू नहीं हो पाया है। स्व. श्री उसारे के परिवार में उनकी पत्नी बेनकुंवर के अलावा एक पुत्र है, जो शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है। उसके अलावा उनकी एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस तरह स्व. श्री उसारे की धर्मपत्नी बेनकुंवर को अपना घर चलाने के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम भर्रीटोला (मानपुर) निवासी स्व. श्री उसारे वर्ष 2008 से 2013 तक मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, जिन्हें शासन के नियमानुसार वर्ष 2013 तक पेंशन मिल रहा था। किंतु उनके निधन के पश्चात बैंक की लापरवाही के चलते उनके परिवार को पेंशन मिलना शुरू नहीं हो पाया है। स्व. श्री उसारे के बेटी दामाद बलवंत सिंह मंडावी ने बताया कि अपने ससुर के निधन के बाद उन्होंने मई 2019 में स्वयं जिला कोषालय में पेंशन प्रकरण संबंधी तमाम जरूरी दस्तावेजों को पेश किया था, जिसके बाद मई माह में ही कोषालय द्वारा प्रकरण को मानपुर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा को भेजा गया था। कोषालय द्वारा बैंक
को लिखे पत्र में 30 अक्टूबर 2018 से पेंशन भ्रुगतान किए जाने का उल्लेख है। इसके बाद से बैंक द्वारा गुमराह किया जा रहा है। बैंक के पूर्व मैनेजर द्वारा हर बार अलग-अलग कारण बताकर आश्वस्त किया जाता रहा कि आपके पेंशन प्रकरण संबंधी दस्तावेजों को कभी जिला कोषालय भेज दिया गया है तो कभी बैंक के हेड आफिस को भेज दिया गया है। इस तरह
मैनेजर द्वारा साल भर से गुमराह किया जाता रहा। आखिरकार उनका तबादला हो गया। श्री मंडावी ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने मोहला-मानपुर के वर्तमान विधायक इंदरशाह मंडावी को भी अवगत कराया, जिस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात की, जिस पर
पेंशन प्रकरण शीघ्र शुरू होने का आश्चासन मिला है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मानपुर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में आए नए प्रबंधक सौम्या सुमन सेठी से संपर्क करने पर जानकारी दी कि पेंशन प्रकरण को बैंक के हेड आफिस मुंबई को भेज दिया गया है, जहां से स्वीकृति के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। श्री मंडावी ने कहा कि पूर्व विधायक के परिवार को बैंकों के द्वारा इस तरह से गुमराह कर परेशान किया जा रहा है, ऐसे में आम जनता के साथ क्या-क्या परेशानी आती होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here