Home छत्तीसगढ़ जलसंकट से निपटने पार्षद हुए एकजुट…

जलसंकट से निपटने पार्षद हुए एकजुट…

20
0

पार्षदों के साथ नपं अध्यक्ष अंजू मिली जिलाधीश से
डोंगरगांव (दावा)। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षददल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष जिलाधीश से मिलने पहुंचे। डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी के नेतृत्व नगर के सभी पार्षद आज जिलाधीश संजय अग्रवाल से मिलकर नगर के पेयजल समस्या के निवारण हेतु मटिया दर्री एनीकेट के समीप वर्षों से बंद पड़े जल आवर्धन योजना से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने, सडक़ निर्माण के नाम पर तोड़े गए पुराने बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण, कंडम फायर ब्रिगेड वाहन के मरमत, पेयजल हेतु बोर खनन तथा संजय तालाब के गहरीकरण कार्य को जिले के विभिन्न मदों से कराए जाने का ज्ञापन और मांग पत्र सौंपा गया।

जिस पर कलेटर ने अनेक कार्यों की त्वरित स्वीकृति हेतु सहमति प्रदान की। बता दें कि नगर में इन दिनों पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं बीते तीन वर्षों से यहां साढ़े 12 करोड़ की लागत से बने जल आवर्धन योजना बंद पड़ी है। इसी प्रकार नगर के यात्री प्रतीक्षालय को भी सडक़ निर्माण के नाम पर तोड़ दिया गया था। वहीं नगर का फायर ब्रिगेड भी दम तोड़ चुका है, जिससे नगर सहित आसपास के आंचल तथा मोहला मानपुर जिले तक अग्निशमन के लिए उपयोग होता था। कलेटर ने भी उक्त फायर ब्रिगेड के मरमत की स्वीकृति प्रदान की है। इस दौरान पाषर्दगण मनबोधी पटेल, पुरुषोाम साहू, पद्मिनी ठाकुर, लीलाधर मंडलोई, दुर्गेश रामटेके, राजा जैन, निर्मला मालेकर, कोमल साहू प्रियंक जैन, सद्दाम खत्री, गीता सलामे व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here