Home छत्तीसगढ़ (मोहला)पेड़ की छाल की तरह है पेड़ मानव के हाथ पैर :शोध...

(मोहला)पेड़ की छाल की तरह है पेड़ मानव के हाथ पैर :शोध का विषय

58
0

मोहला – पेड़ मानव, पढ़ने सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको जान के हैरानी होगी की वनांचल क्षेत्र में एक ऐसा आदमी है,जिसके शरीर के कुछ हिस्सों को छोड़ के बाकी का शरीर पेड़ की छाल की तरह दिखता है ! मोहला ब्लाक अंतर्गत ग्राम कट्टापार में रहने वाले संतराम पिता थनवार सिंग जिसकी उम्र लगभग 70 साल है एक अजीबो गरीब बीमारी से ग्रस्त है ! इस बीमारी के कारण संतराम के हाथ और कमर के नीचे का सारा हिस्सा तेंदू पेड़ की छाल की तरह हो गया है जिसके चलते उसे पैरों को हमेशा सीधा रखना पड़ता है पेड़ की छाल की तरह कठोर होने के कारण वह पैरों को मोड़ नही सकता और बैठने के वक्त उसे पैरो को लम्बा करके बैठना पड़ता है ! संतराम से उसकी इस बीमारी के बारे में पूछने पर बताया कि उसे यह बीमारी अनुवांशिक रूप से लगी है इसके पहले उसके पिता थनवार सिंग को ये अजीबो गरीब बीमारी थी ! संतराम ने बताया उसके अलावा उसके चार भाई बहनों को भी ये बीमारी थी जिनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है ! 70 साल के इस वृद्ध का एक 15 साल का बेटा भी है जो मवेशी चराने का काम करता है दुख की बात है कि बेटे में भी इस बीमारी के लक्षण है ,संतराम को डर है कि कहि बेटे की बढ़ती उम्र के साथ यह बीमारी भी न बढ़ जाए !

पकड़ में नही आया, क्या है रोग

लोगो से भीख मांगकर जीवन गुजारा करने वाले पीड़ित संतराम से उसकी इस बीमारी के इलाज कराने के सम्बंध में पूछा गया तो संतराम का कहना था कि सालो पहले इलाज के लिए काफी भाग दौड़ की पर नतीजा कुछ नही निकला ! संतराम ने बताया गरीबी के चलते बड़े शहरों के हॉस्पिटल में जांच नही करवा पाया लेकिन जिले के छोटे बड़े सभी हॉस्पिटलों व आयुर्वेदिक संस्थानों में इलाज करवा चुका हूं पर कोई फायदा नही हुआ ,ज्यादातर डॉक्टर इस बीमारी को समझ पाने में असफल रहें ! संतराम ने शासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा की गरीबी की कारण मेरा इलाज नही हो पाया और मेरी उम्र भी हो गई है, लेकिन शासन-प्रशासन सहायता करें तो मेरे बेटे का इलाज हो सकता है वह अभी मात्र 15 वर्ष का है उसमें भी इस अनुवांशिक बीमारी के लक्षण है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here