राजनांदगांव – जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बी.एस ध्रुव भापुसे 2006 बैच ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण किया। इस अवसर पर एएसपी यूबीएस चौहान, गोरख नाथ बघेल, श्रीमती सुरेशा चौबे, गजेंद्र सिंह, सीएसपी एस.एस.शर्मा, मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी अजाक क्राइम व्ही.डी.नंद, एसडीओपी खैरागढ़ जी.सी पती,एसडीओपी डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर,रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा एवं अमित सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे,जिन्होंने एसपी श्री ध्रुव का औपचारिक स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद पुलिस कार्यालय में पदस्थ शाखा वार अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर बैठक ली गई। श्रीे ध्रुव इसके पूर्व वर्ष 2000 में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के प्रशिक्षण में श्री ध्रुव ने एसपी के पद का सफल संचालन किया था। उसी अवधि में थाना बागनदी के ग्राम शेरपार की पहाड़ी में पुलिस की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी। इसके पूर्व सेनानी तीसरी वाहिनी अमलेश्वर में पदस्थ थे पुलिस अधीक्षक कोरिया की पदस्थापन अवधि में ही सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी वर्ष 2016 में मिल चुका है।