राजनांदगांव:- छुरिया- हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा के राज में माता की नगरी डोंगरगढ़ में 28 लाख का अवैध शराब का जखीरा मिलना बेहद ही शर्मनाक मामला है आज जब धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब का दाखिला पुलिस द्वारा पकड़ा गया है तब धर्म के नाम राजनीति रोटी सेकने वाले छुट भैय्या नेता कहा खो गए हैं उक्त विचार प्रदेश उपाध्यक्ष करणी सेना संजय बहादुर सिंह का है उन्होंने आगे कहा होलमार्क पिछली सरकार का बड़ी शाज़िश बताने वाली बीजेपी सरकार के नेताओं को बताना चाहिए छत्तीसगढ़ सरकार का होल मार्क वहां कैसे बरामद हुआ आज जो लोग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है वे चाहे किसी भी दल या पार्टी के नेता हो निश्चित तौर पर इन शराब माफियाओं से इनका समंध और मिलीभगत इन्कार नहीं किया जा सकता उन्होंने दावे के साथ कहा इतना बड़े पैमाने में अवैध शराब का कारोबार बैगर सत्ता दल के नेता पुलिस के मिलीभगत के बीना संभव नहीं है शासन प्रशासन में बैठे चंद लोग आम लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं
क्या यही भाजपा के कुशासन को दर्शाता है धर्म के नाम राजनीति करने वाले नेता जानता से माफी मागे संजय बहादुर ने आगे कहा कांग्रेस हो या भाजपा के चंद नेता धर्म नगरी डोंगरगढ़ में लम्बे समय से चल रहे अवैध कारोबार बैगर इनके जानकारी मिलीभगत के हो नहीं सकता हाल ही में 28 लाख का अवैध शराब डोंगरगढ़ के एक फार्म हाऊस में पुलिस जब्त करती है और ऐसे नेता जो समय समय पर धर्म के आड़ में उत्तेजीत बयान जारी कर समाज के युवाओं को भडक़ाने का कार्य करते हैं आज इस मामले पर एक बयान भी नही देना इनके असली चेहरे को उजागर करता है।