राजनांदगांव दैनिक दावा, गुजराती स्कूल के छात्र राम सिंह और तरुण तरुण ने राष्ट्रीय बास्केट बॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम में अपनी जगह बनाई है, दोनों ही खिलाड़ी प्रतिभा के धनी पहले भी स्टेट टीम से खेल कर मैडल जीत चुके हैं। यह चैंपियनशिप टूर्नामेंट जो कि केंद्रीय शाशित राज्य पुडुचेरी में इसी माह नौ से सोलह तारीख के बीच होना है में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस से पहले भी गुजराती स्कूल के अन्य बच्चे कराते में ब्लैक बेल्ट के साथ नेशनल चैंपियन शिप जीत चुके हैं, दोनों छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में संस्था के डायरेक्टर सूरज बुद्धदेव एवं गौरव ठक्कर का विशेष योगदान रहा, साथ ही संस्था के अध्यक्ष विनय पटेल, सचिव रूपम सोनछात्रा, उपाध्यक्ष पवन पटेल, कोषाध्यक हिमांशु पटेल सहित सभी सदस्य खेल कूद को ले कर हमेशा छात्र – छात्राओं को प्रेरित व सम्मानित करते रहते है। दोनों ही छात्रों के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने पर संस्था के पदाधिकारियों एवं स्कूल के अध्यापक गण सहित सहपाठियों ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त जानकारी क्रीड़ा प्रभारी सुधा व अनसुईया साहू ने दी।