आमिर खान ने अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने लुक को रिवील कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पर पगड़ी बांधे सरदार के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं।
आमिर ने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सत श्री अकाल जी, मैं लाल… लाल सिंह चड्ढा। इस फोटो में आमिर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी ट्रेन में बैठे हुए हैं। हालांकि, बैकग्राउंड काफी धुंधला है।
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर ने हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। इसी दौरान सेट से दोनों के लुक की फोटोज पहले ही रिवील हो गई थीं।
यह साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे।
‘मरजावां’ के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की ‘मोतीचूर चकनाचूर’ को तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन किया लीक
वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी।
(IANS इनपुट के साथ)