Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)स्वच्छता आंदोलन चलाने फिर बनेगी कार्य योजना-कलेक्टर मौर्य

(राजनांदगांव)स्वच्छता आंदोलन चलाने फिर बनेगी कार्य योजना-कलेक्टर मौर्य

51
0

राजनांदगांव – कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई ! श्री मौर्य ने बैठक में जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान चलाने नये सिरे से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए ! उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के ऐसे क्षेत्रों या स्थानों का चिन्हांकन पहले कर लिया जाए जहां कचरे ज्यादा फैलते हैं ! उन्होंने स्वच्छता आंदोलन में आम लोगों की सहभागिता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि लोगों में व्यवहार परिवर्तन से स्वच्छता आएगी ! आम नागरिकों को बार-बार समझाया जाए कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है ! कलेक्टर श्री मौर्य ने स्वच्छता आंदोलन के अंतर्गत कई तरह की गतिविधि करने के निर्देश दिए ! हर वार्ड में स्वच्छता समिति बनाई जाए। स्वच्छता के फायदों के संबंध में दीवार लेखन किया जाए। श्री मौर्य ने व्यापारियों और ठेले-खोमचे वालों की बैठक लेकर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की सलाह दी जाए ! श्री मौर्य ने बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत निर्धारित 49 बिन्दुओं पर लगातार काम करने के निर्देश दिए। जिले में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण अभियान, एएनसी चेकअप तथा एनीमिया और कुपोषण दूर करने की दिशा में इस कार्यक्रम के तहत विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत पंजीयन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश
दिए गए। कलेटर श्री मौर्य ने विशेष रूप से कृषि, उद्यानिकी,मछलीपालन और पशुपालन विभाग में पंजीयन की कार्रवाई में गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री मौर्य ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही सामग्री का उपयोग शासकीय प्रयोजन से भी किया जाना चाहिए। इससे स्व सहायता समूहों के सदस्यों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। कलेटर ने विभागों को विभिन्न जरूरतों को वर्मी कपोस्ट गौठानों से लेने के निर्देश दिए !

छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश

कलेक्टर श्री मौर्य ने बैठक में सभी एसडीएम को छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने और बच्चों से चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान छात्रावासों की उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई और भोजन तथा नाश्ते की व्यवस्था का जायजा लिया जाए। छात्रावास अधीक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश उन्होंने दिए हैं ! श्री मौर्य ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सब्जी नहीं दी जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं ! निरीक्षण में भी यह बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उस दिन बच्चों को दाल, सब्जी नहीं मिली थी ! श्री मौर्य ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं ! कलेटर ने कहा कि बच्चों को नाश्ते व भोजन देने के समय में पर्याप्त अंतर रखा जाए ! नाश्ता थोड़ा जल्दी दिया जाना चाहिए ! कलेटर श्री मौर्य ने बैठक में 10वीं और 12वीं परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए बेहतर योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ! उन्होंने प्रधानमंत्री किसान समान निधि,वनधन केन्द्र, सड़क मरमत, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, नरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ! बैठक में अपर कलेक्टर ओंकार यदु, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ रामअवतार दुबे, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एसडीएम, नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के अधिकारी उपस्थित थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here