राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा विशेष अभियान चलाकर मोहला,मानपुर,औंधी,खड़गांव एवं ढारा में मीटरों की रीडिंग सरप्राइज जांच की गई ! इस अभियान में इन ग्रामों के कुल 367 विद्युत कनेक्शनों के मिटरों के रीडिंग की सघन जांच की गई ! जिसमें सभी कनेक्शनों के अनुबंधित भार के अनुरूप खपत की जानकारी,पूर्व में जारी किये गये विद्युत देयको का विवरण समेत वर्तमान मीटर वाचन से संबधित कार्याे का निरीक्षण किया गया ! इस जांच में 82 उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों के रीडिंग व बिजली बिलों से सबंधित खमियां पाई गई ! जिस पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है ! उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले में मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतों के परिपेक्ष्य में वितरण कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा सभी वितरणों केन्द्रों के मैदानी अधिकारियों को मीटर रीडिंग एंजेसियों के कार्यो की समीक्षा प्रति माह किये जाने के दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये हैं ! इसी तारतय में निरंतर अभियान चलाकर विद्युत मीटरों की रीडिंग का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ! निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी पाये जाने पर सत कार्यवाही कर पेनाल्टी भी लगायी जा रही है ! मोहला एवं डोंगरगढ़ उपसंभाग के सहायक अभियंता एसपी ठाकुर व एसके ठाकुर ने बताया कि औंधी, मानपुर, खडगांव, मोहला एवं ढारा में मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा कुल 367 विद्युत कनेशनों की पुन: रीडिंग ली गई, जिसमें 82विद्युत कनेशनों के मीटरों में कम रीडिंग एवं अन्य गड़बडिय़ां पाई गई ! उन्होने बताया कि इस तरह की सामूहिक मीटर क्रास चेकिंग से आगामी समय में उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर उनके द्वारा की गई खपत पर सही देयक जारी किये जाने में मदद मिलेगी ! जांच में पाई गई अनियमितता के आधार पर संबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार व मीटर रीडरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा कर उच्चकार्यालय को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है ! इस अवधि में उपभोक्ताओं को नियमित रूप से विद्युत देयको के भुगतान किये जाने की अपील करते हुए उनके विद्युत संबंधी समस्याओं के यथासंभव निराकरण की कार्यवाही भी की गई है !