Home छत्तीसगढ़ छः दिनों बाद लगा पेट्रोल के दाम वृद्धि पर ब्रेक,डीज़ल के दाम...

छः दिनों बाद लगा पेट्रोल के दाम वृद्धि पर ब्रेक,डीज़ल के दाम में बदलाव नही

69
0

नई दिल्ली(आरएनएस)-पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ ! उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट रूड के दाम में करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई ! इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली,कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20रुपये, 76.89 रुपये, 79.86रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here